दन्तेवाड़ा

बस्तर ओलपिक में हो बेहतर व्यवस्था-मुख्य सचिव
31-Oct-2025 4:20 PM
बस्तर ओलपिक में हो बेहतर व्यवस्था-मुख्य सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 अक्टूबर।  मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ विकास शील ने बस्तर ओलंपिक संबंधी तैयारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा गुरुवार को समीक्षा की गई। उन्होंने संभाग आयुक्त डोमन सिंह सहित बस्तर सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव एवं कांकेर के कलेक्टरों को विस्तृत निर्देश दिए गए।

  इस बैठक के एजेंडे में शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार विकासखण्ड जिला एवं संभाग स्तरीय खेल आयोजन, विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व, राज्य शासन द्वारा मार्गदर्शिका अनुसार खेल आयोजन हेतु शासन द्वारा प्राप्त निधियों सहित अन्य मसलें शामिल थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित समय सारणी अनुसार तीनों स्तरों के खेल का प्रारंभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी स्तरों के खेल आयोजनों में समुचित व्यवस्था एवं खिलाडिय़ों हेतु बेहतर सुविधाओं को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। बैठक में कमिश्नर बस्तर ने अंतिम पंजीयन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि सभी सात जिलों से कुल प्राप्त पंजीयन की संख्या 3 लाख 91 हजार 2 सौ 57 है जो कि एक रिकॉर्ड है उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक के प्रारंभिक विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रारंभ हो चुके हैं। इसके अलावा जिला एवं संभाग स्तरीय खेल भी निर्धारित समयानुसार प्रारंभ होंगे इसके लिए संभाग के सभी जिलों में पूरी तैयारियां की जा चुकी है।

 

बस्तर क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩे सहित उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक की शुरुआत वर्ष 2024 से की गई है। गृह और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में वर्ष 2025 हेतु पंजीयन का शुभारंभ 22 सितंबर से किया गया है।

इसके अन्तर्गत तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी (केवल जिला स्तर), रस्साकसी (कंवल महिला सीनियर वर्ग), वेटलिफ्टिंग (जिला स्तर पर), कराटे, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल खेल शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिता हेतु आयु वर्ग जूनियर वर्ग (14-17 वर्ष), सीनियर वर्ग (आयु वर्ग नहीं) निर्धारित है। आयोजन के स्तर विकासखंड, जिला एवं संभाग में होगा। —


अन्य पोस्ट