दन्तेवाड़ा
अंतरजिला प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में एवं एनएमडीसी के आर्थिक सहयोग से दंतेवाड़ा जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक बचेली के व्ही ग्राउंड में किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले की चार पंजीकृत टीमों — दंतेवाड़ा सॉकर क्लब, बैलाडीला फुटबॉल क्लब किरंदुल, रिबेल्स क्लब बचेली तथा न्यू फ्रेंड्स क्लब बचेली — ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग एवं नॉकआउट पद्धति पर आधारित थी।
अंकों के आधार पर शीर्ष दो टीमें — रिबेल्स क्लब बचेली और डिफेंडिंग चैंपियन न्यू फ्रेंड्स क्लब बचेली — फाइनल में आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया।
इसी प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन जिला फुटबॉल टीम के लिए किया गया, जो आगामी माह होने वाली अंतर-जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रफुल्ल कुमार, गौरव साहू, और मुकुल ने अपनी भूमिका निभाई, जबकि राजू तामो ने चौथे निर्णायक के रूप में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
अंतिम मुकाबले के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बचेली शहर के व्यवसायी निलेश पटले उपस्थित रहे। साथ ही, जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी — रवि मंडल (अध्यक्ष), आर.के. लाल (उपाध्यक्ष), राजू तामो, देव कुमार सलाम, एवं सूरज भी उपस्थित थे।
बारिश के कारण बीच-बीच में खेल बाधित हुआ, फिर भी खेल प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ और दर्शकों ने पूरे रोमांच के साथ मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष, छ.ग. फुटबॉल संघ श्री रवि मंडल ने बताया कि जिला टीम का गठन पूर्ण हो चुका है, जो अगले माह अंतर-जिला प्रतियोगिता में भाग लेगी।


