दन्तेवाड़ा
टीवी एक्ट्रेस सेहरिश अली होंगी मुख्य आकर्षण, मिसेज़ इंडिया और फैशन एक्सपर्ट्स जूरी में स्थानीय टैलेंट को मिलेगा मंच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 अक्टूबर। लौहनगरी में पहली बार फैशन की रंगीन शाम देखने को मिलेगा। आगामी 29 अक्टूबर को होने जा रहा ‘सौम्या सुप्रीम स्टाइल फैशन शो सीजन 1’ अब चर्चा का केंद्र बन चुका है। आयोजन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस शो की मुख्य आकर्षण रहेंगी मशहूर टीवी एक्ट्रेस सेहरिश अली, जिन्हें दर्शक ‘दिया और बाती हम’ की छवि और ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ की लक्ष्मी के रूप में पहचानते हैं। साथ ही मिसेज़ इंडिया ( मीना साकया और कविता मिश्रा )भी जूरी मेम्बर के रूप में आ रहे हैं। प्रसिद्ध एंकर और डांसर मिसेज छत्तीसगढ़ (अभिलाषा ), रैंप वॉक ट्रेनर मास्टर आदित्य पात्रे प्रतिभागियों को रैंप वॉक की बारीकियां सिखाएंगे।
फैशन शो की खासियत यह है कि इसमें विभिन्न प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताओं का अनूठा संयोजन किया गया है — जैसे फैशन आइकॉन, मिस्टर एंड मिसेज ग्लैमरस, जोड़ी सिंगर, मेकअप चैलेंज और लिटिल चार्मिंग जैसी श्रेणियाँ।
इससे हर उम्र और वर्ग के टैलेंट को मंच मिलेगा। इस शो के आयोजक जितेंद्र चौधरी और सीमा साहू (संचालिका - सौम्या मेक ओवर एकेडमी ) हैं, जिन्होंने इस आयोजन की नींव रखी है। कई बड़े ब्रांड और प्रतिष्ठान इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर कर रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। शो में रैंप वॉक, सिंगिंग, फैशन डिजाइन, और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ माहौल मानो बड़े शहरों की झलक देगा।


