दन्तेवाड़ा
पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अक्टूबर। नहाय- खाय के साथ सूर्य उपासना का पर्व छठ आरंभ हो गया है। वार्ड नंबर 1 स्थित सेंट्रल वर्कशॉप के नीचे साम्प्लेक्स नाला घाट को छठ पर्व के अवसर पर विशेष रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। घाट की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और पूरे क्षेत्र में छठ का माहौल नजर आने लगा है।
नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेन रोड से लेकर घाट तक कुल 34 खंभे लगाए गए हैं, जिन पर लाइटें लगाई गई हैं। शाम होते ही पूरा मार्ग रोशनी से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही घाट पर स्ट्रीट लाइट और शेड निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार पहली बार घाट पर शेड (छाया स्थल) लगाया गया है।
घाट की साफ-सफाई और सजावट का कार्य लगातार जारी है और स्थल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। नगर पालिका कर्मियों ने पूरे घाट क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया हुआ है। आसपास के क्षेत्रों में कीचड़ और गंदगी को पूरी तरह से साफ किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घाट की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, लाइटिंग, सजावट और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है, जो चार दिनों तक मनाया जाएगा। 27 अक्टूबर को श्रद्धालु डूबते सूर्य को अघ्र्य देंगे, वहीं अगले दिन उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित कर पर्व का समापन करेंगे। बचेली के साम्प्लेक्स नाला घाट पर इस बार आस्था के साथ-साथ सौंदर्य का संगम देखने को मिलेगा।


