दन्तेवाड़ा

शिव महापुराण गीदम में 7 दिसंबर से
25-Oct-2025 10:32 PM
शिव महापुराण गीदम में 7 दिसंबर से

दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर। दंतेवाड़ा की व्यावसायिक नगरी गीदम में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जएगा। गीदम के पनेड़ा स्थित खेल मैदान में उक्त कथा आयोजित की जाएगी। कथा आरंभ होने का समय दोपहर 2.30 बजे से होगा।

कथा का आयोजन शिव महापुराण समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति के सदस्य राकेश मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा समिति के माध्यम इच्छुक सहयोग किया जा सकता है। समिति द्वारा सुबह - शाम भंडारे की व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ हजारों भक्तों द्वारा उठाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर दंतेवाड़ा जिले में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट