दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 25 अक्टूबर। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है।
56 वर्षीय गणेश्वर राव, जो कि एनएमडीसी के डिपॉजिट-14 क्रॉसिंग प्लांट में विद्युत विभाग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे, उन्होंने किरंदुल के अंबेडकर पार्क के पीछे स्थित चीता कॉलोनी में अपने मकान में यह कदम उठा लिया।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और आगे की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि गणेश्वर राव अविवाहित थे और अपने भाई-बहन के साथ निवासरत थे। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


