दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी कर्मियों को एरियर्स भुगतान पर इंटक किरंदुल ने जताया आभार
24-Oct-2025 9:13 PM
एनएमडीसी कर्मियों को एरियर्स भुगतान पर इंटक किरंदुल ने जताया आभार

वर्कर्स फेडरेशन और एनएमडीसी प्रबंधन की सराहनीय पहल, दीपावली से पहले एरियर्स की 75 फीसदी राशि जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 24 अक्टूबर। एनएमडीसी कर्मचारियों के लिए दीपावली की पूर्व संध्या खुशियों की सौगात लेकर आई। ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन और एनएमडीसी प्रबंधन के बीच नई दिल्ली में आयोजित एपेक्स संयुक्त परिषद एवं कॉर्पोरेट स्तरीय द्विपक्षीय समिति की बैठक में वेतन बकाया (एरियर्स) भुगतान सहित कई श्रमिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक में फेडरेशन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान और त्रिपक्षीय समझौते पर शीघ्र हस्ताक्षर की मांग रखी। प्रबंधन ने इस पर सहमति जताते हुए दीपावली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया था। वादे के अनुरूप, धनतेरस की संध्या पर प्रबंधन ने पात्र कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर्स की 75 फीसदी राशि हस्तांतरित कर दी, जिससे कर्मचारियों में हर्ष और संतोष का वातावरण है।

इंटक यूनियन किरंदुल ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए एनएमडीसी के सीएमडी एवं प्रबंधन टीम, साथ ही फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री और सभी श्रमिक नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप और सचिव ए.के. सिंह ने कहा कि यह कदम न केवल कर्मचारियों के आर्थिक हितों की पूर्ति है, बल्कि विश्वास, सम्मान और पारदर्शिता की पुनस्र्थापना का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली के बाद शेष 25 फीसदी राशि के भुगतान हेतु त्रिपक्षीय बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी, साथ ही नया वेतनमान, बेसिक और डीए लागू करने की दिशा में भी त्वरित निर्णय होंगे।

एमएमडब्ल्यूयू (इंटक) ने सीएमडी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और कर्मचारी हितैषी दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल श्रमिक कल्याण और प्रबंधन-श्रमिक समन्वय की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

यूनियन पदाधिकारियों ने कहा-यह सिर्फ भुगतान नहीं, बल्कि विश्वास की जीत है।


अन्य पोस्ट