दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटरेम सरपंचपारा में घर के आंगन में सो रहे एक ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल ग्रामीण का एनएमडीसी अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार, घटना 16 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे हुई। ग्राम कुटरेम निवासी हुर्रा कड़ती पर अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर वार किया और फरार हो गया। परिजनों ने उन्हें एनएमडीसी अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी मल्ले कड़ती की रिपोर्ट पर थाना किरंदुल में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संदिग्धों की तलाश की। पूछताछ के दौरान गांव के बामन कुंजाम और भीमा कुंजाम पर संदेह हुआ। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बयान दिया कि हुर्रा कड़ती गांव में झाड़-फूंक करता था और उनका मानना था कि इससे परिवार के लोग बीमार पड़ रहे थे। इसी कारण 16 अक्टूबर की रात शराब पीने के बाद दोनों ने मिलकर उस पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, भीमा कुंजाम ने धारदार टंगिया से वार किया और दोनों हुर्रा कड़ती को मृत समझकर वहां से चले गए।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमंड पर जेल भेज दिया गया है।


