दन्तेवाड़ा

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, चालक फरार
18-Oct-2025 10:13 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, चालक फरार

 सडक़ पार कर रही थी, बचेली मुख्य मार्ग पर हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 अक्टूबर। बचेली नगर के मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक सडक़ हादसे में 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 9.20 बजे पेट्रोल पंप के पास मटन दुकान के सामने हुआ।

  मृतका सरिता नाग, पति सूरज नाग, निवासी मांझीपारा, बचेली बताई जा रही हैं। घटना के वक्त सरिता मटन खरीदने जा रही थी, सडक़ पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 2255 ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में महिला की कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सरिता अपने पति के साथ मार्केट एरिया में रहती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक अत्यधिक रफ्तार में वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

सडक़ किनारे खड़े ट्रक बन रहे हादसों की वजह

बचेली के गौरव पथ पर केंद्रीय कार्यशाला सीडब्ल्यूएस से लेकर पुराना मार्केट हेनरी पेट्रोल पंप तक दोनों ओर ट्रकों की अवैध पार्किंग ने आम नागरिकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। सडक़ के दोनों किनारों पर जहां-तहां खड़े ट्रक, वाहनों के लिए दृश्यता कम कर देते हैं, जिससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं आए दिन घट रही हैं। चैक हो या कोई चैराहा, मोड़ हो या कोई ढलान वाला इलाक ट्को को खड़ा कर देते है या आगे पीछे कर देते है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका तक कई बार पहुंचाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न तो ट्रक मालिक, न चालक, और न ही जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं। यहां तक कि बचेली नगर पालिका बस स्टैंड, जहां बसों को खड़ा होना चाहिए, वहां भी ट्रकों की कतारें लगी रहती हैं। परिणामस्वरूप, पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है।’

लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रकों की अवैध पार्किंग पर तुरंत रोक लगाई जाए और सडक़ सुरक्षा के उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।


अन्य पोस्ट