दन्तेवाड़ा

दिवाली से पहले एनएमडीसी कर्मियों के लंबित वेतन समझौता के लिए पहल
18-Oct-2025 10:08 PM
दिवाली से पहले एनएमडीसी कर्मियों के लंबित वेतन समझौता के लिए पहल

 सांसद महेश कश्यप का बीएमएस ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली /किरंदुल, 18 अक्टूबर। दिवाली से पहले एनएमडीसी कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से उनके  चेहरे खिल गए। एनएमडीसी कर्मियों के  लंबित वेतन समझौता के लिए सार्थक पहल पर सांसद महेश कश्यप का मजदूर संगठन बीएमएस ने आभार व्यक्त किया।

 एनएमडीसी कर्मचारियों का विगत 3 वर्ष 10 माह की दीर्घ अवधि से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान लागू कराने हेतु खदान मजदूर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल, बचेली एवं नगरनार मजदूर इस्पात संघ के अनुरोध पर बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा त्वरित और सार्थक पहल करते हुए नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के निवास पर केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी से इस विषय पर गहन विचार विमर्श करते हुए अतिशीघ्र वेतन समझौता लागू कराने के लिए पुरजोर तरीके से बात रखी गई जिस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने बस्तर सांसद एवं भारतीय मजदूर संघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वास्त कर त्वरित कार्रवाई करते एनएमडीसी के उच्च प्रबंधन से तत्काल नई दिल्ली में बैठक आहुत की गई तथा शीघ्र अतिशीघ्र श्रमिकों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने की दिशा में अत्यंत ही सकारात्मक कार्रवाई की गई तथा  केंद्रीय इस्पात मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार अनुमोदन शीघ्र ही प्राप्त होने की प्रत्याशा में धनतेरस की पूर्व संध्या में कर्मचारियों को तदर्थ रूप से पात्र कर्मचारियों को देय बकाया का 75 प्रतिशत राशि (आयकर कटौती पश्चात) की सौगात प्रदान की गई।

श्रमिक हित में की गई इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहल पश्चात स्थानीय एनएमडीसी अतिथिगृह में बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का खदान मजदूर संघ के शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों बी. दिल्ली राव, राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, सुरेश ठाकुर एवं बचेली शाखा के दीपशंकर देवांगन, सुरेश तामो, अमित, राजेश डेहरिया, सुभाष द्वारा  एनएमडीसी कर्मचारियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग वेतन समझौते को जल्द लागू करवाने की गई इस सार्थक पहल के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट