दन्तेवाड़ा

बचेली-किरंदुल मार्ग पर बरसाती झाडिय़ों से दुर्घटना का खतरा
15-Oct-2025 9:00 PM
बचेली-किरंदुल मार्ग पर बरसाती झाडिय़ों से दुर्घटना का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 अक्टूबर। जिले के बचेली से किरंदुल तक लगभग 10 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर इन दिनों बरसाती झाडिय़ां सडक़ किनारे तेजी से फैल गई हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। यह सडक़ न सिर्फ आम लोगों के लिए, बल्कि औद्योगिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यही मार्ग एनएमडीसी की दो प्रमुख परियोजनाओं बचेली व किरंदुल कॉम्प्लेक्स को जोड़ता है।

प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं, जिनमें एनएमडीसी के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, निजी वाहन चालक, बस संचालक और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। लगातार बढ़ रही झाडिय़ों के कारण सडक़ के मोड़ों और घाटी वाले क्षेत्रों में सामने से आती गाडिय़ों का दृश्य पूरी तरह से धुंधला हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।

     स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बरसात के बाद झाडिय़ां काफी ऊंची हो गई हैं, जिससे दोपहिया वाहनों और छोटे वाहनों के चालकों को विशेष रूप से खतरा है। पहले भी इस सडक़ पर कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग लोक निर्माण से मांग की है कि जल्द से जल्द सडक़ किनारे उगी इन बरसाती झाडिय़ों की सफाई कराई जाए, ताकि सडक़ साफ-सुथरी और सुरक्षित हो सके।

पिछले कुछ साल पहले तक लोक निर्माण विभाग मजदूरों को लगाकर इन बढ़ी हुई झाडिय़ो केा कटवाया जाता था, लेकिन अब यह कार्य नहीं किया जाता है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह मार्ग पूरे जिले की जीवनरेखा है। सुबह-शाम हजारों लोग इस पर आते-जाते हैं। बरसाती झाडिय़ों के कारण सामने से आती गाड़ी दिखती नहीं, जिससे हर समय डर बना रहता है।

जंगली जीव जंतुओ का भी भय बना रहता है। प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। अगर समय रहते सडक़ किनारे की झाडिय़ां नहीं काटी गईं, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

लोगों ने मांग की है कि कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग या संबंधित जिम्मेदार विभाग इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करें, ताकि बचेली-किरंदुल मार्ग पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके। 


अन्य पोस्ट