दन्तेवाड़ा

बैम्बू राफ्टिंग से पर्यटन को उड़ान
13-Oct-2025 4:02 PM
बैम्बू राफ्टिंग से पर्यटन को उड़ान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,13 अक्टूबर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विशेष  प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले के कुम्हाररास बांध में शनिवार को प्रभारी मंत्री  केदार कश्यप ने बैम्बू राफ्टिंग का उद्घाटन किया। इसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप एवं विधायक चैतराम ने बैंबू राफ्टिंग का आनंद लिया। गौरतलब है कि कुम्हाररास बांध में शुरू हुई बैंबू राफ्टिंग पूरी तरह प्रकृति के अनुकूल है। बांस से निर्मित राफ्ट्स स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं। इस नयी गतिविधि से इको-टूरिज़्म को मजबूती मिलेगी। पर्यटक जलाशय की हरियाली, जंगल और जैव विविधता का नजदीकी से अनुभव ले सकेंगे। वन विभाग और जिला प्रशासन ने राफ्टिंग के साथ-साथ जंगल सफारी, होमस्टे और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों के जरिये स्थानीय सेवाओं को विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है, जिससे स्थानीय युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दंतेवाड़ा एडवेंचर टूरिज़्म का नया डेस्टिनेशन बन रहा है। आज बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत हुई है इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है ।जिसका लाभ आने वाले दिनों में पर्यटकों को मिलेगा।

  वन विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल

   जिला प्रशासन के मुताबिक बैंबू राफ्टिंग वन विभाग और जिला प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। अन्य परियोजनाओं में वन मंदिर निर्माण, दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार, ढोलकाल का कायाकल्प तथा बारसूर में विभिन्न प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार शामिल है। इन पहलों से न केवल धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण होगा, बल्कि पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी।

 

दंतेवाड़ा के विकास के लिए हर संभव प्रयास - चैतराम

विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि कुम्हाररास में यह पहल दंतेवाड़ा के समग्र विकास की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने वन मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की और आश्वस्त किया कि स्थानीय समुदायों को लाभान्वित करने वाले और अधिक प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू किए जाएंगे।

   प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पर्यटन-विकास के दृष्टिकोण का क्रियान्वयन है। स्थानीय नेतृत्व के समन्वय से दंतेवाड़ा को एक प्रमुख पर्यटक गंतव्य के रूप में विकसित करने का लक्ष्य स्पष्ट होता दिख रहा है।

 कार्यक्रम में विधायक दंतेवाड़ा  चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत और डीएफओ सागर जाधव प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट