दन्तेवाड़ा

पीएम मातृ सुरक्षा योजना से मुस्कुरा रहीं गर्भवती माताएं, बचेली स्वास्थ्य केन्द्र बना सहारा
12-Oct-2025 11:10 PM
पीएम मातृ सुरक्षा योजना से मुस्कुरा रहीं गर्भवती माताएं, बचेली स्वास्थ्य केन्द्र बना सहारा

हर माह की 9 और 24 तारीख को होती है मातृ स्वास्थ्य जांच, अब तक सैकड़ों महिलाएं ले चुकी हैं लाभ
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बचेली, 12 अक्टूबर।
प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। यह विशेष चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित होता है, जिसमें बड़े बचेली, पाढ़ापुर, बेनपाल, बेहनार, पीना बचेली, दुगेली, बड़े कमेली, भांसी, नेरली और पोरो कमेली जैसे दस गांवों की गर्भवती माताएँ लाभान्वित हो रही हैं।

सेक्टर सुपरवाइजर अल्पना दास ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र की नर्सें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को माताओं की सूची प्रदान करती हैं। इसके बाद मितानिन गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर, पास के स्कूल भवन या पंचायत भवन में एकत्र करती हैं। वहां से उन्हे बचेली स्वास्थ्य केन्द्र की एम्बुलेंस द्वारा सुरक्षित रूप से लाया जाता है।

यहाँ विशेषज्ञ टीम द्वारा गर्भवती माताओं की जांच, वजन, ब्लड प्रेशर और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए जाते हैं। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य, खान-पान, सावधानियाँ और प्रसव-पूर्व देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। स्वास्थ्य कर्मी माताओं को यह भी बताते हैं कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संपर्क करें।
 .369परीक्षण के बाद माताओं को स्व सहायता समूह के द्वारा पोषण आहार स्वरूप खिचड़ी दी जाती है और घर पर भी इसी तरह का पौष्टिक भोजन जारी रखने की सलाह दी जाती है। शिविर समाप्ति के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सभी माताओं को उनके गांवों तक सुरक्षित वापस पहुँचाया जाता है।

गौरतलब है कि यह योजना भारत सरकार की स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख पहल है जो निरंतर संचालित है और अब तक सैकड़ों गर्भवती महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं।
इस योजना से न केवल माताओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिल रही है, बल्कि ग्रामीण अंचल में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भी यह योजना बेहद प्रभावी सिद्ध हो रही है।


अन्य पोस्ट