दन्तेवाड़ा

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता लाने कई स्पर्धाएं
10-Oct-2025 11:10 PM
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता लाने  कई स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के मध्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने हेतु पेंटिंग, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस वर्ष की थीम ‘‘सेवाओं तक पहुंच - आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य’’। थी। इसके आधार पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभाशीष मंडल ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।

महाविद्यालय के मनोविज्ञान प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार लहरें ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कार्यशाला में बारीकी से जानकारी छात्राओं को बताई।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रत्नबाला मोहंती जिला सलाहकार अंकित सिंह, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रुति, स्वास्थ्य विभाग एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


अन्य पोस्ट