दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 अक्टूबर। जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में 26वां विश्व दृष्टि दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नेत्र स्वास्थ्य एवं दृष्टि संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम ‘लव योर आई’ (कार्यस्थल पर अपनी आँखों का ध्यान) रखी गई, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कार्यस्थल पर भी आँखों की सुरक्षा उतनी ही आवश्यक है जितनी दैनिक जीवन में।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक अभय तोमर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ रमाकांत ने उपस्थित जनों को आँखों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने नियमित अंतराल पर नेत्र परीक्षण कराने, संतुलित आहार लेने, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखने तथा धूल-मिट्टी या तेज धूप से बचाव के उपाय अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई तथा जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवायें एवं परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी दृष्टि सुरक्षा और नेत्र स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नेत्र सहायक और नर्सिंग स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


