दन्तेवाड़ा

ओरछा को जोडऩे खुलेंगे पुलिस कैंप
09-Oct-2025 3:53 PM
ओरछा को जोडऩे खुलेंगे पुलिस कैंप

दंतेवाड़ा, 9 अक्टूबर । पुलिस प्रशासन द्वारा बीजापुर और नारायणपुर जिला अतर्गत 20 पुलिस कैंप खोले जाने प्रस्तावित है। जिससे भैरमगढ़ से ओरछा सडक़ मार्ग आरंभ हो जाएगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज, कमलोचन कश्यप ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि बीजापुर जिला अंतर्गत भैरमगढ़ के फुंडरी में इंद्रावती नदी में पुल निर्माण जारी है। जिसके पूर्ण होते ही पुलिस कैंप स्थापना का कार्य तेज हो सकेगा। पुलिस कैम्पों की स्थापना से ओरछा सडक़ मार्ग शुरू हो जएगा। उक्त पुलिस कैंपों को आपका अच्छा गांव योजना अंतर्गत गांवों में खोला जाएगा।

श्री कश्यप द्वारा नक्सलियों के शीर्ष लीडरों से आत्मसमर्पण की अपील की है। जिससे वे मुख्य धारा में जुड़ सकें। उन्होंने पुलिस के नक्सली उन्मूलन अभियान के जारी रहने की बात कही। डीआईजी ने आगामी मार्च - 2026 तक बस्तर के नक्सली मुक्त होने के लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया।


अन्य पोस्ट