दन्तेवाड़ा

सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन
05-Oct-2025 9:39 PM
सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 5 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद बचेली के वार्ड क्रमांक 16 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं वार्ड पार्षद धनसिंग नाग के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीजेपी मंडल मंत्री दिव्यो दुर्गा, बसंत खुरा, अनिल खुरा सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शासन द्वारा नगर पालिका के प्रत्येक पार्षद को अपने वार्ड में जनहित के कार्यों के लिए प्रतिवर्ष 4.50 लाख की पार्षद निधि प्रदान की जाती है। इसी निधि के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह भवन उन वार्डवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा जो अब तक टीन-तिरपाल लगाकर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते थे।

वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन निर्माण की पहल के लिए पार्षद धनसिंग नाग का आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। उनका कहना था कि नगर पंचायत से नगर पालिका बने 36 वर्ष बीत चुके हैं, परंतु इस क्षेत्र में अब तक किसी ने स्थायी सामुदायिक भवन के निर्माण की पहल नहीं की थी। पार्षद धनसिंग नाग ने मात्र 6 महीनों में जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिखाया।

जनता ने नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और पार्षद धनसिंग नाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सडक़, नाली, राशन कार्ड, वोटर कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं के समाधान में धनसिंग नाग सदैव सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि जनता के विश्वास और सेवा भावना के बल पर वे लगातार चौथी बार पार्षद निर्वाचित हुए हैं।

धनसिंग नाग का संकल्प है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यही उनकी लोकप्रियता का आधार है। उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी विलासिनी नाग, जो वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद हैं, उनके पार्षद निधि से भी पुराना मार्केट (अजित घर के समीप) में शेड निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट