दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में ‘कौशल दीक्षांत समारोह
05-Oct-2025 2:12 PM
एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में ‘कौशल दीक्षांत समारोह

 राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहे छात्र डोगेंद्र को मोदी के हाथों प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/भान्सी, 5 अक्टूबर। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में शनिवार को ‘कौशल दीक्षांत समारोह-2025’ का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनिरुद्ध कश्यप, विभागाध्यक्ष (प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण) सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, जिसके पश्चात संस्थान परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण छा गया।कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडों के पास-आउट प्रशिक्षुओं को ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट 2025 में सफलता प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि के कर-कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान प्रशिक्षुओं और अभिभावकों के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता के भाव झलक रहे थे।

संस्थान के लिए यह दिन विशेष गौरव का क्षण तब बना जब डीजल मैकेनिक ट्रेड के छात्र डोगेंद्र ने सीआईटीएस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

भान्सी आईटीआई परिवार और विद्यार्थियों ने इस अविस्मरणीय पल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात देखा, जिससे पूरा सभागार गर्व और भावनाओं से भर उठा

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य कमलेश साहू ने कहा-हमारे प्रशिक्षुओं की उपलब्धियाँ हमारे संस्थान की मेहनत, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम हैं। डोगेंद्र जैसे प्रतिभावान छात्रों ने न केवल भान्सी आईटीआई, बल्कि एनएमडीसी और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

मुख्य अतिथि  अनिरुद्ध कश्यप ने भी संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा -  एनएमडीसी डीएवी प्राइवेट आईटीआई भान्सी ने जिस गुणवत्ता के साथ तकनीकी शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है, वह सराहनीय है। यहाँ के प्रशिक्षु राज्य और देश स्तर पर लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं।

संस्थान के चेयरमैन एवं एनएमडीसी बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडाली ने अपने संदेश में कहा- आईटीआई भान्सी की निरंतर प्रगति संस्था के अनुशासन, गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है। हमारे प्रशिक्षु आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जो एनएमडीसी परिवार के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम के अंत में एस. एम. शेंडे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन का सफल संचालन सत्यम कुमार सिंह किया गया।


अन्य पोस्ट