दन्तेवाड़ा

नवरात्र: दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों का सैलाब
24-Sep-2025 11:34 PM
नवरात्र:  दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों का सैलाब

दंतेवाड़ा 24 सितंबर। प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों मे शामिल दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के तृतीय दिवस भक्तों का सैलाब उमड़ा। इस दौरान हजारों दर्शनार्थियों ने बस्तर आराध्या माता के दर्शन किये।

उल्लेखनीय है कि माता दतेश्वरी  की बुधवार को माता चंद्रघंटा स्वरूप में पूजा अर्चना की गई। देवी का विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें विशेष भोग अर्पित किए गए।

 जले 9284 ज्योति कलश

शारदीय नवरात्रि के दौरान कल 9284 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं इनमें 7558 तेल और 1726 जी के ज्योति कलश हैं।


अन्य पोस्ट