दन्तेवाड़ा

भोगाम शिविर में सैकड़ों को लाभ
24-Sep-2025 11:26 PM
 भोगाम शिविर में सैकड़ों  को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 सितम्बर। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के अंतर्गत ग्राम भोगाम में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, विशेषकर महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श हेतु भाग लिया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व संबंधी परामर्श तथा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया रोकथाम हेतु आयरन एवं फोलिक एसिड की जानकारी दी गई। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया और कहा कि अधिक से अधिक शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लें। इसके अलावा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भुवन कुर्रे ने लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जानकारी दी। साथ ही नारी के स्वस्थ रहने से पूरे परिवार के सशक्त होने का संदेश भी दिया गया।  इस मौके पर ग्राम वासियों ने इस पहल का स्वागत किया और शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया। इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके और जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट