दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 सितम्बर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में 25 सितम्बर गुरुवार को बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह मॉक ड्रिल ग्राम भैरमबंद तथा कारली स्थित तालाब में किया जाएगा।
इस हेतु अधिकारियों ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और नागरिकों को आपदा की स्थिति में सतर्क एवं जागरूक करना है। यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।प्राधिकरण ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और दूसरों को भी सही जानकारी दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनता का सहयोग इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


