दन्तेवाड़ा

ग्रामीण की हत्या, 2 आरोपी बंदी
19-Sep-2025 10:07 PM
ग्रामीण की हत्या, 2 आरोपी बंदी

दंतेवाड़ा, 19 सितंबर। दंतेवाड़ा जिले के करणपुर थाना अंतर्गत ग्राम नीलावाया में विगत दिवस ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि उक्त हत्या गांव के ही दो युवकों ने की थी। जिनके नाम सुनील नेताम और महेश कोर्राम है। दोनों आरोपी नीलवाया के पटेल पारा निवासी हैं।

दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों ने मृतक की जमीन हड़पने के इरादे से हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों ने मृतक बंडी की विगत दिवस ग्रामीणों के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या की थी।


अन्य पोस्ट