दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। दंतेवाड़ा के जाव़ंगा स्थित ऑडिटोरियम में जिला खनिज न्यासा निधि के 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। वक्ताओं ने खनिज न्यास निधि की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र, महेश कश्यप का कलेक्टर कुणाल दुदावत नें स्वागत किया। सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में जिला, खनिज न्यास निधि की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और अधो संरचना के क्षेत्र में खनिज न्यास निधि का योगदान सर्वोपरि है। इसके
फलस्वरुप जन कल्याण की अवधारणा साकार स्वरूप ले रही है। सांसद श्री कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किए गए कार्यों की उपयोगिता से अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी द्वारा उद्बोधन में खनिज न्यास निधि से आपदा में तात्कालिक राहत दिए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ पीडि़तों को त्वरित राहत दी गई थी। इसके फलस्वरुप पीडि़तों को बड़ी सुविधा मिली।
इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि खनिज निधि से बस्तर संभाग के सभी जिलों की तस्वीर बदल चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी, उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम और सीईओ जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


