दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अंतर परियोजना बैडमिंटन स्पर्धा
08-Sep-2025 9:52 PM
एनएमडीसी अंतर परियोजना बैडमिंटन स्पर्धा

पहले मैच में बचेली परियोजना ने पन्ना को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 सितंबर। एनएमडीसी लिमिटेड, बैलाडिला आयरन ओर माइंस बचेली कॉम्प्लेक्स में अंतर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 सितंबर सोमवार को मंगल भवन, बचेली में मुख्य अतिथि श्री श्रीधर कोडाली, परियोजना प्रमुख बचेली कॉम्प्लेक्स की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। पहले मैच में बचेली परियोजना ने पन्ना परियोजना को हराया।

यह प्रतियोगिता 10 सितंबर तक बचेेली रिक्रिएशन क्लब में आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न परियोजनाओं की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। समापन समारोह मंगल भवन, बचेली में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीधर कोडाली विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में क्रीड़ा सलाहकार समिति, बचेली कॉम्प्लेक्स की अहम भूमिका रही है। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में एनएमडीसी की विभिन्न परियोजना दंतेवाड़ा की दो बचेली व किरंदुल बीआईओएम के अलावा मुख्यालय हैदराबाद, नगरनार स्टील जगदलपुर, कर्नाटक की दोनीमालाई आयरन ओर माइंस और हीरा खनन परियोजना पंन्ना मध्यप्रदेश की टीमें होंगी।


अन्य पोस्ट