दन्तेवाड़ा

मजदूर एकता की गूंज, नई कार्यकारिणी का चुनाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 सितंबर। संयुक्त खदान मजदूर संघ (केंद्रीय) का 20वां सम्मेलन बुधवार को बचेली में उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह 10 बजे सम्मेलन की शुरुआत एटक के राज्य महासचिव कामरेड हरिनाथ ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद शहादत वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूरा परिसर इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, लाल सलाम जैसे नारों से गूंज उठा।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता संयुक्त खदान मजदूर संघ किरंदुल के सचिव राजेश संधू ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कामरेड आर.डी.सी.पी. राव (महासचिव, संयुक्त खदान मजदूर संघ केंद्रीय), कामरेड के. साजी (महासचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, छत्तीसगढ़) सहित एनएमडीसी प्रबंधन से महेश नायर (महाप्रबंधक कार्मिक) और सौरभ मिश्रा (उप महाप्रबंधक कार्मिक) मौजूद रहे।
इसके साथ ही बचेली एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, सचिव टीजे शंकर राव, इंटक किरंदुल के सचिव एके सिंह, बचेली अध्यक्ष चंद्र कुमार मंडावी, जिला पंचायत सदस्य सीपीआई जीतेन्द्र सोरी तथा संघ की सभी इकाइयों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इसमें कमलजीत मान को अध्यक्ष, देवरालू को कार्यकारिणी अध्यक्ष, राजेश संधू को महासचिव, नारायण मंडल को संगठन सचिव तथा देवेंद्र कटारिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ सभी इकाइयों से नए ऑफिस-बियरर्स और कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए गए।
सम्मेलन का समापन सचिव टी.जे. शंकरराव द्वारा अतिथियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए हुआ।