दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 सितंबर। घर घुस कर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना किरंदुल अंतर्गत पीडि़ता के परिजनों द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख था कि पीडि़ता सोमवार को अपने घर में सो रही थी। इस दौरान आरोपी रोहित यादव द्वारा रेप का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और रामकुमार बर्मन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी किरंदुल द्वारा पुलिस दल का गठन किया गया। सहायक उप निरीक्षक के सीमचलम के नेतृत्व में जवानों को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा रोहित साहू को 24 घंटे के भीतर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।