दन्तेवाड़ा

सीएम ने पूनम को टैबलेट-पुस्तकें दी
01-Sep-2025 10:40 PM
सीएम ने पूनम को  टैबलेट-पुस्तकें दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 1 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दंतेवाड़ा में संवेदनशीलता का उदाहरण मिला है। श्री साय के त्वरित निर्देश पर पूनम पटेल को पढ़ाई के लिए टैबलेट और प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें दी गई।

उल्लेखनीय है कि तूफानी बारिश जनित बाढ़ प्रभावित दंतेवाड़ा की छात्र पूनम पटेल का मकान धराशाई हो गया था, जिससे उसकी शिक्षक सामग्रियां नष्ट हो गई थी।

पूनम पटेल, दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित इलाके में रहकर पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में दंतेवाड़ा में आई बाढ़ से प्रभावित होने के कारण पूनम का पूरा परिवार राहत शिविर में है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने पूनम से मुलाकात कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पूनम को आवश्यक पुस्तकें और एक नया टेबलेट उपलब्ध कराया गया। अब पूनम की यूपीएससी तैयारी में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।    दंतेवाड़ा जिले के चूड़ी टिकरापारा वार्ड की रहने वाली पूनम पटेल पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। पूनम ने बताया कि बाढ़ के पानी में उनकी सभी पुस्तकें बह गईं और टेबलेट भी खराब हो गया।  पूनम ने कहा कि उनके पिता संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

ं और उन्हीं की आमदनी से बड़ी मुश्किल से एक-एक पैसा जोडक़र यूपीएससी की पढ़ाई के लिए टैबलेट खरीदा था। बाढ़ के पानी में पुस्तकें और टैबलेट खराब हो जाने से पूनम आगे की तैयारी को लेकर बेहद चिंतित थीं।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पूनम को नया टेबलेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। इस त्वरित कार्यवाही से पूनम की शिक्षा अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी।


अन्य पोस्ट