दन्तेवाड़ा

कमिश्नर ने की राहत कार्यों की समीक्षा
31-Aug-2025 10:12 PM
कमिश्नर ने की राहत कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की दिशा में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। गौरतलब है कि जिले के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालपेट, बांगापाल, तुमनार के प्रभावित परिवारों के खातों में विगत दिवस तक 1 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि भुगतान की जा चुकी है।

इसी क्रम में कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी रविवार को तुमनार पहुँचे और अति बारिश से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस गांव में 52 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा बचे हुए प्रभावित परिवारों को सोमवार तक पूरी राहत राशि कल तक उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके साथ ही शाम 5 बजे कमिश्नर द्वारा मुख्यालय के चूड़ी टिकरापारा वार्ड पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की, साथ ही उनके पुनर्वास की स्थिति का मुआयना किया गया। अधिकारियों ने पीडि़तों को भरोसा दिलाया कि भोजन, आवास, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट