दन्तेवाड़ा

मरम्मत करें शुरू - कलेक्टर
31-Aug-2025 10:10 PM
मरम्मत करें शुरू - कलेक्टर

दन्तेवाड़ा, 31 अगस्त। दंतेवाड़ा में तूफानी बारिश से हुए सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत शुरू की जा रही है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा भैरम बाबा मंदिर परिसर का रविवार को निरीक्षण किया। इसी क्रम में मुक्तिधाम परिसर का का दौरा किया गया। इसके पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी से लाने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिसर में कई निर्माण कार्य बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये। जिससे नागरिकों को सुविधा मिल सके। विशेष रूप से इंटकवेल के पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। साथ ही क्लोरिनेशन कार्य को भी तेज करने की आवश्यकता बताई गई। जिससे नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ, जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट