दन्तेवाड़ा

बारिश में तबाह बस्ती में दिए राहत सामान
30-Aug-2025 10:27 PM
बारिश में तबाह बस्ती में दिए राहत सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 अगस्त। जिला मुख्यालय के नदी तटीय क्षेत्र चूड़ीटिकरा पारा बस्ती अति वर्षा की चपेट में आकर तहस-नहस हो गई थी। जिससे स्थानीय नागरिकों का जीवन - यापन मुश्किल हो गया था।

स्थानीय रहवासियों को शुक्रवार देर रात को जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्रियां दी गई। इनमें संपूर्ण खाद्य सामग्रियां, कपड़े और कंबल आदि वितरित किए गए।

इस दौरान जिला प्रशासन तत्परता पूर्वक कार्यरत रहा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सामग्रियों को बंटवाया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता, कमला विनय नाग जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा और और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

एक्सिस बैंक ने

पहुंचाया खाद्यान्न

दन्तेवाड़ा, 30 अगस्त। मुख्यालय में भीषण वृष्टि आपदा के मद्देनजर प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के लिए कर्मचारी संगठन के साथ-साथ निजी बैंक उपक्रम भी सामने आ रहे हैं। इस क्रम में एक्सिस बैंक शाखा द्वारा भी राहत सामग्री प्रदाय की गई।


अन्य पोस्ट