दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 29 अगस्त। एनएमडीसी बचेली व किरंदुल कॉम्प्लेक्स द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया गया। अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण व बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कोडली श्रीधर के कुशल निर्देशन एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के.एल. नागवेणी के मार्गदर्शन में 28 अगस्त को यह विशेष राहत अभियान संचालित हुआ।
राहत सामग्री के लिए तैयार किए गए पैकेटों में कंबल, चादर, पैंट, टी-शर्ट, साड़ी सहित आवश्यक वस्त्र शामिल किए गए थे। इन पैकेटों का वितरण एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की ओर से बाढ़ पीडि़तों तक पहुँचाया गया।
वितरण कार्य में परियोजना के अधिकारियों मो. तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अभिजीत घोष, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विवेक कुमार रक्षा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) एवं पारितोष तिवारी, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने सक्रिय भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि इस वर्ष दंतेवाड़ा जिले में भारी वर्षा से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति ने कई इलाकों में गंभीर संकट खड़ा कर दिया था। इस प्राकृतिक आपदा में प्रभावित परिवारों की मदद हेतु एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन द्वारा राहत सामग्री पैकेट जिला प्रशासन को सौंपे गए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक यह सहायता शीघ्र पहुँचे।
एनएमडीसी सदैव अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए तत्पर रही है और समय-समय पर जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करती आई है।