दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 25 अगस्त। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई इस दौरान योजनाओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने केन्द्र सरकार के आदिकर्मयोगी अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जनजातीय गॉव में विजन निर्माण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। विजन निर्माण एक परिवर्तनकारी प्रक्रिया है जो जनजातीय समुदायों को अपनी आकांक्षा को अभिव्यक्त करने अपने सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने में सक्षम बनाती है। इसके अंतर्गत गठित ब्लाक स्तरीय टीमें जिसमें (जल,स्वच्छता,ग्रामीण विकास,स्वास्थ्य,शिक्षा) के अधिकारी शामिल होंगे।
जनजाति गाँव समुदाय संचालित विकास सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय मार्गदर्शन समन्वय और निगरानी प्रदान करके विजन निर्माण के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जनभागीदारी स्तर पर आदिसाथी एवं आदिसहयोगी कार्यकर्ता के रूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूहों की महिलाएं और मितानिने,यूवोदय के वालेटिर्यस शामिल किये जा सके। इसके लिए स्थानीय भाषा बोली के जानकारी आवश्यक होगा जो ग्रामीणों के जमीन स्तर के जुड़ाव को सुगम बनायेगी।
साथ सहभागी चर्चा के आयोजन से सांस्कृतिक मूल्यों और पारंपरिक ज्ञान, समुदाय की विशिष्ट आवश्यकताओं को प्रतिबिंबित करेगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्माण कार्य से संबंधित लंबित भुगतान के संबंध में कहा कि सभी निर्माण विभाग देयक भुगतान हेतु जरूरी औपचारिक दस्तावेज अवश्य संलग्न करे। जिसमें कार्य की गुणवत्ता,उपयोगिता प्रमाण पत्र, निरीक्षण रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स जैसे अन्य दस्तावेज भी शामिल रहेगें। इसके लिए कलेक्टर ने एक सप्ताह का समय नियत किया है। टेंडर प्रक्रिया के संबंध में विभागों के आवश्यक प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देशित किया। इसी क्रम में जाति प्रमाण पत्र संबंधित निर्देश दिए गए।