दन्तेवाड़ा

इंद्रावती में नाव डूबी, ग्रामीण लापता
24-Aug-2025 10:13 PM
इंद्रावती में नाव डूबी, ग्रामीण लापता

दंतेवाड़ा 24 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना अंतर्गत इंद्रावती नदी पार करते हुए नाव पलट गई। जिसमें सवार एक ग्रामीण लापता है, वहीं चार ग्रामीण तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए।

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने जानकारी में बताया कि ग्रामीण तुमनार के साप्ताहिक बाजार में शामिल होने जा रहे थे। वे इंद्रावती नदी को पार करने के लिए नाव में सवार थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। नाव में कुल पांच ग्रामीण सवार थे। जिनमें से चार ग्रामीण तैर कर इंद्रावती से बाहर निकल आए, वहीं एक ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गया।

पुलिस द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम खोजबीन अभियान में लगी है। समाचार लिखे जाने तक रविवार शाम 5 बजे लापता युवक का सुराग नहीं मिल सका है।


अन्य पोस्ट