दन्तेवाड़ा

बैलाडीला बचेली कॉम्पलेक्स में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान शुरू
23-Aug-2025 10:04 PM
बैलाडीला बचेली कॉम्पलेक्स में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान शुरू

10 हजार पौधों से सजेगा ‘मातृ वन’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 अगस्त। बैलाडीला लौह अयस्क खान बचेली कॉम्पलेक्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने हेतु ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुई।

इस अभियान के तहत बचेली कॉम्पलेक्स परिसर में कुल 10,000 पौधों का रोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण स्थल को विशेष महत्व देते हुए इसका नाम ‘मातृ वन’ रखा गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक टी. शिवा कुमार ने नारियल का पौधा लगाकर की। इसके बाद वर्कर्स विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण — यांत्रिकी महाप्रबंधक जी. घोराई, विद्युत महाप्रबंधक एच.के. गुनाबट, खनन उपमहाप्रबंधक एस.एम. जगदीश्वर, सिविल उपमहाप्रबंधक के.पी. बंसोड़, सामग्री उपमहाप्रबंधक सी.एस. रेड्डी, उपमहाप्रबंधक बी.वी. सत्यानारायण, अनिरूध कुमार, मनोज कुमार सेठ्ठी, संयज सरकार, अरविंद कुमार कुरील, एम. मलीक कुरैशी, अमीश चन्नावर सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधे लगाए। इसके अलावा श्रमिक संगठन से जागेश्वर प्रसाद, चंद्र कुमार मंडावी, आशीष यादव, बचेली वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मंडवा, उप वन परिक्षेत्र अधिकारी भानु शंकर, बीट अधिकारी राजेश कर्मा एवं सरपंच पटेलपारा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियान समाज और आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


अन्य पोस्ट