दन्तेवाड़ा

सुपोषण चौपाल में गोद भराई
23-Aug-2025 10:02 PM
सुपोषण चौपाल में  गोद भराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 अगस्त। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम दुगेली के माडक़ापारा में रजत महोत्सव के अवसर पर सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिला का गोद भराई, किशोरी बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा,मासिक धर्म में स्वच्छता, खानपान, गुड टच, बैड टच, ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सरपंच, वार्ड पंच, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं, एवं हितग्राही उपस्थित हुए।

 टॉय मेकिंग कार्यक्रम

रजत महोत्सव के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20  से 31 अगस्त तक जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में विगत दिवस कार्ययोजना के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में टॉय मेकिंग कार्यक्रम किया गया है। जो जिले के 1055 आंगनबाड़ी केन्द्रों में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के हितग्राही, बच्चे, गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाओं ने भाग लेकर माटी कला के माध्यम से बच्चों के लिए खिलौने बनाये गए। इसके अलावा इस अवसर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में भर्ती करने, महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उचित उपयोग करने, नोनी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, सायबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई।

इसके अलावा जिला प्रशासन संचालित सुपोषण योजना से संबंधित गर्म भोजन, अण्डा के संबंध में जानकारी दी गई।  इस मौके पर महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, को महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट