दन्तेवाड़ा
इस्पात मंत्री से खदान मजदूर संघ प्रतिनिधिमंडल की बैठक, शीघ्र कार्रवाई का मिला आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 21 अगस्त। एनएमडीसी लिमिटेड के हजारों कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित वेतन पुनरीक्षण (वेज रिवीजन) को शीघ्र लागू करवाने की दिशा में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने सार्थक और ठोस पहल की है। उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से भेंट कर खदान मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध) की मांगों को मजबूती से रखा। इस अवसर पर बैठक पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के निवास पर आयोजित हुई, जिसमें खदान मजदूर संघ किरंदुल एवं बचेली शाखा का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।
बैठक में खदान मजदूर संघ ने बताया कि पिछले 3 वर्ष 7 माह से वेतन पुनरीक्षण लंबित है। जनवरी 2022 से लागू होने वाले संशोधित वेतनमान को अब तक लागू नहीं किया गया, जबकि संघ हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए शांतिपूर्ण तरीके से श्रमिकों के हित की आवाज उठाता रहा है। संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि मार्च 2025 में कुछ अन्य श्रम संगठनों द्वारा बेमुदत आंदोलन किए जाने से निगम एवं राष्ट्र को आर्थिक क्षति पहुँची, जिससे वेतन समझौते की प्रक्रिया और भी विलंबित हो गई।
खदान मजदूर संघ ने इस्पात मंत्री से आग्रह किया कि राष्ट्रहित और उद्योगहित के साथ-साथ श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए लंबित वेज रिवीजन को शीघ्र लागू किया जाए।
इस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी ने सांसद महेश कश्यप और खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि एनएमडीसी के उच्च प्रबंधन से शीघ्र बैठक कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में खदान मजदूर संघ किरंदुल शाखा के अध्यक्ष बी. दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी तथा बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव सुरेश तामो, अमित मिश्रा, राजेश डेहरिया शामिल रहे। इस पहल से एनएमडीसी कर्मचारियों में वेतन पुनरीक्षण के शीघ्र लागू होने की उम्मीद जगी है।


