दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 अगस्त। नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को किरंदुल पुलिस ने तमिलनाडु से हिरासत में लिया।
किरंदुल थाना अंतर्गत पीडि़त नाबालिग के परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई। जिसमें कहा गया कि आरोपी जितेंद्र कुमार द्वारा पीडि़ता से बलात्कार किया गया। जब पीडि़ता गर्भवती हो गई, तब आरोपी को इसकी जानकारी मिलते उसने संपर्क तोड़ दिया। आरोपी अंतत: फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय नें अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच दल गठन के निर्देश दिए। सायबर शाखा प्रभारी को गहन जांच करने के निर्देश दिए।
पुलिस की साइबर शाखा द्वारा आरोपी के लोकेशन की जानकारी निकाली गई। जिसमें उसका पता बिहार राज्य का निकला। वहीं आरोपी की वर्तमान लोकेशन तमिलनाडु में निकली। पुलिस को लोकेशन मिलते ही उप निरीक्षक राजेश बघेल के नेतृत्व में पुलिस दल तमिलनाडु भेजा गया। पुलिस द्वारा तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के सिगारपल्ली से जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया।
आरोपी आरोपी बिहार राज्य के बेट्टियाह जिले के लिप्पनी का निवासी है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।