दन्तेवाड़ा

हर घर तिरंगा अभियान हो सफल
06-Aug-2025 4:16 PM
हर घर तिरंगा अभियान हो सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 अगस्त। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा स्वतंत्रता दिवस संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।

सर्वप्रथम विभाग प्रमुखों को अवगत कराया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम 15 अगस्त तक तीन चरणों में किया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण 8 अगस्त, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के दौरान समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों, आवासीय भवनों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके साथ ही भवनों को रोशनी उसके परिसरों को, रंगोली से सजाया जाएगा और सेल्फी जोन तैयार किए जाएंगे। ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का पम्पलेट, बैनर, स्टैंडीज आदि के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रथम चरण के अंतर्गत विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा आर्ट से सजाया जाकर रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगे को स्थानीय इतिहास पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी निर्माण हेतु कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों में तिरंगे के मूल्यों और उसकी भावना से प्रेरित पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर जनसहभागिता से तिरंगा मेला और तिरंगा कंसर्ट आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों और खिलाडिय़ों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 कॉरपोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित इस अभियान में भाग लेने और सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।


अन्य पोस्ट