दन्तेवाड़ा

अभियानों में लाएं तेजी -कलेक्टर
05-Aug-2025 10:00 PM
अभियानों में लाएं तेजी -कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 5 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की सोमवार को गहन समीक्षा की गई़। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय और विभिन्न अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले के चारों विकासखंडों दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण एवं कुआकोंडा में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड पंजीयन, सियान-जतन योजना, सिकल सेल एनीमिया की जांच, क्षय (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन, पोषण पुनर्वास केंद्र, नेशनल चलिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट, गैर-संचारी रोग नियंत्रण, एवं स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी सेवाएं, जन आरोग्य समिति, हेल्थ शिविर, सुरक्षित मातृत्व अभियान, लक्ष्य के विरूद्ध प्रसव, गर्भवती पंजीयन, नेक्स्ट जेन कार्यक्रम समेत अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारियों को शासकीय अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट