दन्तेवाड़ा

चालान नहीं जमा करने पर डेढ़ माह कैद
03-Aug-2025 3:01 PM
चालान नहीं जमा करने पर डेढ़ माह कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त। दंतेवाड़ा में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन संचालित करना ट्रक चालक को भारी पड़ा। ट्रक चालक द्वारा चालान की राशि जमा नहीं करने पर एक माह 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई। यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में पेट्रोलिंग की जा रही थी, इसी दौरान वाहन क्रमांक टी एस 29 टीबी -5679 प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन संचालित करते हुए नजर आया। इसके उपरांत वाहन चालक याकूब से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। इस पर वाहन चालक मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस द्वारा ट्रक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा 22000 रुपए का चालान जमा करने का आदेश दिया गया। परंतु ट्रक चालक द्वारा चालान की राशि जमा नहीं की गई। इसके फलस्वरुप  ट्रक चालक को एक माह 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई।


अन्य पोस्ट