दन्तेवाड़ा

नवरात्र तैयारी, मंदिर कमेटी की बैठक
02-Aug-2025 3:47 PM
नवरात्र तैयारी, मंदिर कमेटी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 2 अगस्त। टेंपल कमेटी की बैठक विधायक चैतराम अटामी और कलेक्टर कुणाल दुदावत की मौजूदगी में शुक्रवार को आहुत की गई ।

बैठक के एजेंडे में मंदिर के सामने निर्मित भव्य कॉरिडोर एवं रिवर फ्रंट की देखरेख, नवनिर्मित कॉरिडोर में बारिश के पानी जमा होने पर निकासी, नवीन ज्योति भवन एवं मेंढका डोबरा मैदान में गेट निर्माण, मंदिर के सामने अस्थाई नारियल दुकानदार के व्यवस्थित बैठने संख्या निर्धारण एवं किराया, माईजी की भूमि ख.न. 243 एवं 262 में निर्मित शॉपिंग काम्पलेक्स की दुकानों का नीलामी एवं किराया राशि जमा करने अथवा अनुबंध निरस्त करने, उक्त भूमि पर नगर दंतेवाड़ा एवं गीदम में काबिजो का किराया वसूली एवं नये सिरे से किरायानामा करने, के अलावा भूमि पर मंदिर की भवन में पूर्व से काबिजों का किराया कम करने, मंदिर रोड में स्थित दो शिव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष, भोगसार का निर्माण, मंगल भवन का जीर्णोद्धार एवं नाली निकासी निर्माण।

 सत्संग भवन (संग्रहालय भवन) का सीपेज से सुरक्षा हेतु छत की मरम्मत, सेंट्रल बैंक संचालन हेतु प्रदाय भवन में सीपेज से सुरक्षा हेतु छत की मरम्मत, मंगल भवन एवं मैदान बुकिंग उपरांत कार्यक्रम आयोजन नहीं किये जाने से किराया राशि वापस करने, आवराभाटा स्थित पूजा स्थल एवं जीर्ण-शीर्ण जिया डेरा भवन को डिस्मेंटल कर, नया भवन निर्माण करने, मंदिर हेतु अतिरिक्त पुजारी एवं सेवादारों की नियुक्ति करने, जिला कोषालय में जमा चांदी के आभूषणों को गलाकर चांदी का ईंट बनाकर रखने, नारायण मंदिर परिसर का विस्तार एवं नया डोली विश्राम भवन का निर्माण, नवीन धर्मशाला के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु किराये पर दिये जाने, गीदम स्थित रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण कर किराये पर दिये जाने, दंतेवाड़ा में चुड़ीटिकरा स्थित भूमि में एडवेंचर पार्क का निर्माण कर किराये पर देने, दन्तेश्वरी मंदिर के पीछे डंकनी नदी में फुटब्रिज का निर्माण तथा दतेश्वरी मंदिर से भैरव मंदिर से टुण्डाल भैरव मंदिर से दंतेश्वरी मंदिर तक एक परिक्रमा पथ के रूप में धार्मिक एवं पर्यटन विकास के संबंध में, मंदिर के अन्दर हवन पूजन, वैवाहिक कार्यक्रम किये जाने पर शुल्क लेने, मंदिर के प्रांगण में सोवेनियर शॉप (यादगार सामग्री की दुकान) खोलने, मंदिर की दानपेटी की चाबियां सुरक्षित रखने हेतु लॉकर सुविधा, मंदिर एवं संबंधित स्थलों का लंबित विद्युत देयक भुगतान, मेंढका डोबरा मैदान, निर्मित दुकान के आसपास बाथरूम की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में नवरात्र पर्व के दौरान भण्डारा बनाने के स्थान पर शेड निर्माण के संबंध में, दंतेश्वरी मंदिर के सामने निर्मित मुक्तिधाम को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में। दंतेश्वरी मंदिर में लकड़ी से निर्मित भाग एवं सामने निर्मित शिवालय का छत मरम्मत, मंदिर हेतु हवन कुण्ड, पुराना ज्योति भवन में आरसीसी छत कर मरम्मत संबंधी एजेंडा सम्मिलित थे। बैठक में सर्वप्रथम कॉरिडोर एवं रिवर फ्रंट की देखरेख के संबंध में कहा गया।


अन्य पोस्ट