दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, लक्ष्मी राजवाड़े नें दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का गुरुवार को जायजा लिया। सर्वप्रथम नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत अंतर्गत गमावाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र मुंडरापारा के निरीक्षण से हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकओं को मातृ वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना सहित सभी शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणों से आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी भी ली गई। इसके पश्चात मंत्री ने मुख्यालय स्थित सखी सेंटर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सेंटर में टोल फ्री नंबर प्रमुखता से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सखी सेंटर की स्टाफ से बातचीत कर फील्ड में आने वाली समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उनके द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संचालित बाल गृह और बाल सम्प्रेषण गृह का भी निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया। उनके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र देखरेख की स्थिति से अवगत हुई। यहां उन्होंने संबंधित स्टाफ को संस्थाओं के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। नारी निकेतन गृह के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वहाँ निवासरत अंत:वासिनियों से एकांत में भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जवानों को राखी बांध कर नमन
रक्षाबंधन पर्व के परिप्रेक्ष्य में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली स्थित पुलिस जवानों को राखी बाँधकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, आप सभी हमारे रक्षक हैं, आपके साहस और समर्पण को मैं नमन करती हूँ। यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि आपके प्रति हमारे विश्वास, कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं, तो इसके पीछे आपकी निस्वार्थ सेवा और चौबीसों घंटे की तैनाती होती है। आपके साहस और अनुशासन की भावना पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। मंत्री ने जवानों से बातचीत कर उनके परिवारों की कुशलक्षेम भी जानी और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों महिलाओं ने भी जवानों को राखियां बांधी और मिठाइयाँ वितरित कीं।
नशा मुक्ति केंद्र में किया संवाद
अपने भ्रमण के दौरान मंत्री ने स्थानीय नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र नशा मुक्ति हेतु रहवासी ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इन्ही में से एक ग्रामीणों से जानना चाहा कि नशे से मुक्त होने के पश्चात उसकी दिनचर्या कैसी बदली। इस पर ग्रामीणों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यहाँ आकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। और उन्हें पहले से काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
मौके पर मंत्री ने उनके भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली, और उन्हें बताया गया कि उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ समय पर मिल रही हैं। इस पर मंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, सुबह उठकर नियमित रूप से योग करें, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहें।
इसके साथ ही मंत्री ने सभी को नशा से पूर्णत: दूर रहने की समझाइश दी और भविष्य में पुन: नशा न करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से ग्रामीणों रोजगारपरक प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील किया कि वे वहां प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।
वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया
इसके साथ ही मंत्री ने हारम स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि आश्रम में सभी वृद्धजनों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, महिला बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा और एसडीएम मूलचंद चोपड़ा मुख्य से मौजूद थे।


