दन्तेवाड़ा

पेंशनरों को शिविर से स्वास्थ्य लाभ
29-Jul-2025 10:11 PM
 पेंशनरों को शिविर से स्वास्थ्य लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा पेंशनरों हेतु संवेदनशील पहल की गई है। इसी कड़ी में पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों के हेतु जिला अस्पताल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया।

  शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके तथा जिला पेंशनर्स संघ अध्यक्ष पी एन उडक़ुड़े द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय तोमर, एमडी मेडिसिन डॉ. संजय बघेल मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक, आरएमओ डॉ. प्रियंका सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतीक सोनी, जिला मीडिया अधिकारी बी एस नेताम, जिला अस्पताल सलाहकार शिला पूरन, डॉक्टरों की विशेष टीम, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एनएचएम के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर पेंशनरों ने स्वास्थ्य शिविर को उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया।


अन्य पोस्ट