दन्तेवाड़ा

आबकारी आरक्षक परीक्षा : 518 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
27-Jul-2025 10:11 PM
आबकारी आरक्षक परीक्षा : 518 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक हेतु परीक्षा का दंतेवाड़ा में सुचारू आयोजन किया गया। परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्ण रही।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा के 11 विद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा हेतु 2425 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिन में से 1907 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार से 518 उम्मीदवार अनुपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कलेक्टर बीआर ध्रुव को नोडल अधिकारी परीक्षा संचालन और रामकुमार बर्मन को नोडल अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था नियुक्त किया गया था।

कड़ी जांच

व्यापम के नवीन निर्देशों के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान उम्मीद्वारों की कड़ी जांच की गई। किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई। वही शरीर से भी धातु के पदार्थों को हटाने के निर्देश दिए गए थे।


अन्य पोस्ट