दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में विगत दिवस जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के लिए तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों तथा विकास योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत संचालन, शासन की प्रमुख योजनाएं, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और जल-संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विभिन्न विषयों पर जिज्ञासाएँ भी प्रस्तुत कीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुडामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम ने एक पेड मां के नाम पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अपनी माँ या माता-पिता के नाम से अवश्य लगाना चाहिए। यह न केवल भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है। इस दौरान जनपद पंचायत-दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्यगण जिला पंचायत के अधिकारी एवं नीति आयोग के सहयोगी पीरामल फाउंडेशन दंतेवाड़ा की टीम मौजूद थी।