दन्तेवाड़ा

पुराने शिक्षकों की मांग, बारिश के बीच छात्राएं उतरीं सडक़ पर
24-Jul-2025 9:43 PM
पुराने शिक्षकों की मांग, बारिश के बीच छात्राएं उतरीं सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले की संस्था छू लो आसमान में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। पुराने शिक्षकों की मांग पर छात्राओं ने बारिश में सडक़ पर उतर प्रदर्शन किया। इस दौरान सडक़ मार्ग जाम हो गया। आला अधिकारियों की टीम ने घण्टो की मशक्कत के बाद छात्राओं को समझाया।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त संस्था में नए सत्र हेतु नवीन शिक्षकों की भर्ती की गई थी। जिससे छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। इस संस्था में पूर्व और नवीन भर्ती के शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इनमें चार शिक्षक पूर्व सत्र से कार्यरत हैं, वहीं नवीन शिक्षकों की पदस्थापना इसी सत्र में की गई है।

जानकारी के मुताबिक नवीन शिक्षकों के अध्यापन शैली से छात्राओं में असंतोष उत्पन्न हुआ। शिक्षकों की अध्यापन शैली छात्राओं की समझ से परे रही। इसके फलस्वरुप छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत, जयंत नाहटा ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को बताया कि आज छुट्टी का दिन है। संबंधित अधिकारी से मामले की विस्तृत जानकारी ली जाएगी।  इसके उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट