दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को एक युवक ने बहला फुसलाकर अपने साथ एक मामले में गवाही देने के नाम पर ले गया, जहां उसके साथ रेप किया, इसके बाद युवक उसे दुबारा एक लॉज में ले जाकर रेप कर रहा था, जहाँ युवती ने किसी तरह वहां से बचकर भागने के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार बर्मन ने बताया कि 16 जुलाई को पीडि़ता के पिता ने अपनी बेटी के गुम होने का मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान युवती की लोकेशन पानीपत हरियाणा में होने का पता चलने पर थाना गीदम से टीम गठित कर हरियाणा पानीपत पहुँचकर युवती को बरामद किया गया। आरोपी दिनेश राजपूत नेपाल को हिरासत में लेकर थाना गीदम लाया गया।
पीडि़ता ने बताया कि 12 जुलाई को आरोपी द्वारा किसी मामले में लडक़ी गवाह की जरूरत होने की बात कहते हुए साथ ले गया, वारंगल ले जाकर आरोपी दिनेश के द्वारा बस स्टैण्ड स्थित किसी लॉज में ले जाकर जबरदस्ती रेप किया, फिर 13 जुलाई को दिल्ली मे घुमाने के बाद दिनेश ने इसे बस से पानीपत लेकर आया और पानीपत रेलवे स्टेशन के पास किसी लॉज में लाकर इसके साथ जबरदस्ती अनाचार करने लगा, युवती द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा मारपीट कर इसके साथ जोर जबरदस्ती कर रेप किया।
पीडि़ता ने दूसरे के फोन से घटना के संबंध में अपने चाचा को बताकर आरोपी से किसी तरह से बचते हुए पुलिस थाना सिटी पानीपत हरियाणा पहुंचकर घटना के बारे में बताई पीडि़ता के बयान के आधार पर थाना गीदम में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।