दन्तेवाड़ा

कांग्रेस ने किया चक्काजाम
23-Jul-2025 10:31 PM
कांग्रेस ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा ने ईडी की कार्रवाई और प्रदेश सरकार की ओर से बिजली के दरों में विगत तीन बार मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को मोर्चा खोला गया। इस दौरान मुख्य सडक़ पर आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम किया गया। जिससे वाहनों की आवागमन में परेशानी हुई।

जाम के दौरान कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेता रेखचंद जैन ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को जन विरोधी कदम निरूपित किया गया। इससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। प्रदेश सरकार जन विरोधी हो गई है।

कांग्रेस नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया गया, उसके साथी नारेबाजी की गई। अंत में विद्युत मंडल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट