दन्तेवाड़ा
सावन झूला उत्सव में छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक
23-Jul-2025 12:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में सावन महीने के दूसरे सप्ताह, छत्तीसगढ़ महिला समिति बचेली द्वारा ‘सावन मिलन (सावन झूला)’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके बाद पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने झूला झूलते हुए लोकगीतों की मधुर गूंज के साथ सावन का स्वागत किया। इसके बाद झूला झूलते हुए महिलाओं ने लोक गीतों की धुन पर भावनाओं की अभिव्यक्ति की।
पहली बार आयोजित इस आयोजन में महिला समिति की सक्रिय भागीदारी रही और कार्यक्रम पूर्णत: सफल एवं प्रेरणादायी रहा। यह आयोजन सावन की भक्ति भावना को समाजिक एकता से जोड़ता है और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बना।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे