दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवा दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी हेतु विशेष प्रशिक्षण जारी है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने प्रशिक्षण में रेडियो से जुड़े अनछुये पहलुओं को उजागर किया। यह प्रशिक्षण 29 जुलाई तक जिला कार्यालय परिसर स्थित नवा दंतेवाड़ा रेडियो केंद्र में जारी है।
कार्यक्रम में पहुँचे कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के अनुभवों को गंभीरता से सुना, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और रेडियो की दुनिया से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। कलेक्टर नें बताया कि रेडियो केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज को जोडऩे, जनजागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त उपकरण है। उन्होंने कहा कि रेडियो जॉकी का कार्य केवल प्रस्तुतिकरण नहीं, बल्कि समाज की नब्ज को समझकर संवाद स्थापित करना भी है।
प्रश्नों के सटीक उत्तर
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने कलेक्टर से अनेक दिलचस्प सवाल पूछे, जिनमें एक सवाल था -‘ आपकी पसंदीदा खाने की चीज क्या है?’ इस पर मुस्कुराते हुए श्री दुदावत ने जवाब दिया कि उन्हें ‘फूटू’ (एक लोकप्रिय स्थानीय सब्जी) बेहद पसंद है। इस सरल उत्तर से उपस्थित युवाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता से भर गया।
रेडियो के जरिये परिवर्तन
इस दौरान कलेक्टर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण को केवल एक तकनीकी ज्ञान के रूप में न लें, बल्कि इसे एक जिम्मेदारी समझें। उन्होंने कहा कि रेडियो एक ऐसा मंच है, जहाँ से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर प्रभावी संवाद स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ अपने जीवन के लक्ष्य की ओर बढऩे की प्रेरणा दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, दंतेवाड़ा के सौजन्य से विकास अनुसंधान संस्थान, दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान रेडियो जॉकी के तकनीकी पहलुओं, प्रस्तुति कला, साक्षात्कार कौशल, वॉयस मॉड्यूलेशन और प्रोडक्शन तकनीकों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन जानकारी दी जा रही है।